Credit Cards

Adani Green Q1 Result : जून तिमाही में 51% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 33% का उछाल

अप्रैल-जून तिमाही में Adani Green का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़ा है और यह 323 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 214 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा, कंपनी के राजस्व में 33 फीसदी का उछाल आया है

अपडेटेड Jul 31, 2023 पर 3:23 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन (Adani Green) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Green Q1 Result : अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन (Adani Green) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़ा है और यह 323 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 214 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा, कंपनी के राजस्व में 33 फीसदी का उछाल आया है। अप्रैल-जून अवधि में ऑपरेशन से राजस्व 33 फीसदी बढ़कर 2176 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1635 करोड़ रुपये था।

    पावर सप्लाई का राजस्व 55% बढ़ा

    पहली तिमाही में पावर सप्लाई से राजस्व 55 फीसदी बढ़कर 2059 करोड़ रुपये हो गया। इस सेगमेंट का EBITDA सालाना 53 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,938 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की तुलना में 1750 मेगावाट सोलरविंड हाइब्रिड, 212 मेगावाट सोलर और 554 मेगावाट विंड पावर प्लांट्स के साथ तिमाही के दौरान ऑपरेशनल कैपिसिटी सालाना 43 फीसदी बढ़कर 8,316 मेगावाट हो गई।


    कैसे रहे तिमाही नतीजे

    FY24 की पहली तिमाही में ऊर्जा की बिक्री 70 फीसदी सालाना बढ़कर 6,023 मिलियन यूनिट हो गई है। लगातार हाई प्लांट उपलब्धता और बेहतर सौर विकिरण के साथ सोलर पोर्टफोलियो CUF पहली तिमाही में सालाना 40 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 26.9% हो गया है।

    विंड पोर्टफोलियो में ऊर्जा की बिक्री 34% बढ़ी है, जो कैपिसिटी में मजबूत ग्रोथ के चलते संभव हुआ है। हालांकि विंड CUF मुख्य रूप से पिछले साल की तुलना में लोवर विंड स्पीड के कारण कम हो गया है। 2140 मेगावाट के सोलर-विंड हाइब्रिड पोर्टफोलियो ने 47.2% के हाइब्रिड CUF की सूचना दी।

    अदाणी ग्रीन के CEO का बयान

    अदाणी ग्रीन के CEO अमित सिंह ने कहा, "हमारा मकसद प्रमुख कंट्रिब्यूटर के रूप में सोलर, विंड और सोलर-विंड हाइब्रिड सॉल्यूशन के माध्यम से 2030 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी ऊर्जा कैपिसिटी को 45 गीगावॉट तक बढ़ाने का है।" अदाणी ग्रीन को TN इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन से एक फेवरेबल ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसके चलते 103 करोड़ रुपये की एकमुश्त वृद्धि होगी और 14 करोड़ रुपये की रिकरिंग एनुवल वृद्धि होगी। आज 31 जुलाई को यह स्टॉक 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 1,094.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।