Adani Total Gas Q1 Result : अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंनपी का मुनाफा 9 फीसदी बढ़ा है। कंपनी को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG की अधिक बिक्री में मदद मिली है। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट बढ़कर 1.50 अरब रुपये (182 लाख डॉलर) हो गया, जो एक साल पहले 1.38 अरब रुपये था। बता दें कि कंपनी कई भारतीय शहरों में पाइप से गैस डिस्ट्रिब्यूट करती है।
CNG वॉल्यूम में 18 फीसदी का उछाल
Adani Total ने कहा कि 11 नए स्टेशनों के जुड़ने से उसकी CNG वॉल्यूम पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी बढ़ गई है। कंपनी को लिक्विफाइड गैस की ऊंची कीमतों और कम घरेलू आवंटन के कारण गैस शॉर्टेज का सामना करना पड़ा था। इसके चलते कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का बोझ ग्राहकों पर डाल दिया था। हालांकि, सरकार के हस्तक्षेप और LNG के दाम घटने से कीमतें कम हो गईं। भारत सरकार ने अप्रैल में गैस की कीमतें कम कीं और इंडस्ट्रियल बायर्स और सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूटर्स की मदद के लिए एक सीमा तय की।
अदाणी टोटल ने कहा कि कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और बैलेंस्ड प्राइस स्ट्रेटेजी बनाए रखने से अदाणी टोटल का EBITDA सालाना 12% बढ़कर 2.55 अरब रुपये हो गया। ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड राजस्व सालाना 2.3 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11.35 अरब रुपये हो गया। अदाणी टोटल के शेयर आज 1 अगस्त को 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 661.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते इस साल कंपनी के शेयरों में अब तक 81 फीसदी की गिरावट आई है।