Credit Cards

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी ने जारी किया शानदार रिजल्ट, नेट प्रॉफिट में 134% का इजाफा

Ashish Kacholia की पोर्टफोलियो कंपनी, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (Balu Forge Industries) का वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर आश्चर्यजनक रूप से 134 प्रतिशत बढ़कर 59 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का ऑपरेशन से रेवन्यू 74 प्रतिशत बढ़कर कुल 256 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
Balu Forge के शेयर एनएसई पर पिछले बंद से 1.6 प्रतिशत चढ़कर 654 रुपये पर बंद हुए। बालू फोर्ज के शेयरों में इस साल अब तक 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की पोर्टफोलियो कंपनी, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (Balu Forge Industries)ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए प्रभावशाली वित्तीय नतीजे दिये हैं। इसमें प्रमुख मैट्रिक्स में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर आश्चर्यजनक रूप से 134 प्रतिशत बढ़कर 59 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। ये पिछले साल की समान अवधि में 25 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेशन से रेवन्यू 74 प्रतिशत बढ़कर कुल 256 करोड़ रुपये हो गया। ये Q3FY24 में 147 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के रिजल्ट की अन्य खास बातें

दिसंबर 2024 के अंत में बालू फोर्ज में कचोलिया की 1.73 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। कंपनी का EBITDA Q3FY24 में 33 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार की तीसरी तिमाही में 68 करोड़ रुपये रहा। इसमें 107 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है। ऑपरेशनल एफसिएंसीज और हाई-मार्जिन, वैल्यू एडेड आला उत्पादों पर रणनीतिक फोकस के चलते EBITDA मार्जिन में उल्लेखनीय 422 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि हुई। ये Q3FY24 में 22.24 प्रतिशत से बढ़कर 26.47 प्रतिशत हो गया।


वित्त वर्ष 2025 की नौ महीने की अवधि के लिए, बालू फोर्ज ने रेवन्यू में 64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। जो वित्त वर्ष 2024 में 399 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 654 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का EBITDA दोगुना से अधिक हो गया, ये 108 प्रतिशत बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 568 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 26.93 प्रतिशत हो गई। कंपनी के शुद्ध मुनाफे में भी महत्वपूर्ण उछाल देखा गया। कंपनी का मुनाफा 116.34 प्रतिशत बढ़कर 1411.67 करोड़ रुपये हो गया। जबकि 9MFY24 में यह 652.53 करोड़ रुपये था। कंपनी PAT मार्जिन 504 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 21.17 प्रतिशत हो गई।

Swan Energy के साथ किया अहम समझौता

एक रणनीतिक कदम में, बालू फोर्ज ने स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) बनाने के लिए स्वान एनर्जी लिमिटेड (Swan Energy Limited) के साथ एक समझौता किया है। इससे डिफेंस, एयरोस्पेस, रेलवे और न्यूक्लियर सहित हाई ग्रोथ वाले उद्योगों पर फोकस किया जायेगा। यह समझौता बालू फोर्ज को अहम ग्रोथ पोटेंशियल वाले टेक्नोलॉजी ड्रिवेन सेक्टर्स की महत्वपूर्ण कंपनी बनाता है।

बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज फुली फिनिश्ड और सेमी फिनिश्ड फोर्ज्ड कंपोनेंट्स जैसे क्रैंकशाफ्ट, रेलवे व्हील, ट्रांसमिशन क्लच, हाइड्रोलिक मोटर्स, हुक, ब्रेक पार्ट्स इत्यादि का कारोबार करती है।

एनएसई पर बालू फोर्ज (Balu Forge) के शेयर पिछले बंद से 1.6 प्रतिशत चढ़कर 654 रुपये पर बंद हुए। बालू फोर्ज के शेयरों की साल की शुरुआत सुखद नहीं रही और इस साल अब तक 17 प्रतिशत से अधिक टूट गए।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।