Ashok Leyland Q1 results: शुद्ध मुनाफा 13% बढ़कर ₹594 करोड़ रहा, शेयरों में तेजी

Ashok Leyland Q1 results: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने गुरुवार 14 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसने 594 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 526 करोड़ रुपये के मुनाफे से 13% अधिक है

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 1:44 PM
Story continues below Advertisement
Ashok Leyland Q1 results: रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1.5 फीसदी बढ़कर 8,725 करोड़ रुपये रहा

Ashok Leyland Q1 results: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने गुरुवार 14 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसने 594 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 526 करोड़ रुपये के मुनाफे से 13% अधिक है। कंपनी का कहना है कि वॉल्यूम में उछाल और बेहतर रियलाइजेशन से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

अशोक लीलैंड का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 1.5 फीसदी बढ़कर 8,725 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 8,599 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA जून तिमाही में सालाना आधार पर 6.6 फीसदी बढ़कर 970 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 911 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन 11% पर रहा, जो पिछले साल के 10.6% से बेहतर है। कंपनी का कहना है कि यह लागत पर नियंत्रण और बेहतर नेट प्राइसिंग की वजह से हुआ।


वॉल्यूम प्रदर्शन

कंपनी के वॉल्यूम में सालाना आधार पर 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि मार्च तिमाही से तुलना करने पर इसमें 25% की गिरावट आई। M&HCV और लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट दोनों में सालाना आधार पर 1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि तिमाही आधार पर M&HCV में 30% और LCV में 16% की गिरावट रही।

शेयरों में तेजी

तिमाही नतीजों के बाद अशोक लीलैंड के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दोपहर 1 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 2.3% बढ़कर 122.43 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea Share: नतीजों से पहले 3% टूटा शेयर, 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा भाव, एक साल में 60% डूबा पैसा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 14, 2025 1:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।