Credit Cards

Axis Bank Q1 Results: जून तिमाही में 4% बढ़ा नेट प्रॉफिट, बाजार के अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

Axis Bank June Quarter Results: कंपनी ने जून तिमाही में बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। 8 ब्रोकरेज के औसत अनुमान में 5797 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की उम्मीद लगाई गई थी। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 13448 करोड़ रुपये हो गई

अपडेटेड Jul 24, 2024 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस बैंक ने आज 24 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Axis Bank Q1: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने आज 24 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 6035 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,797.1 करोड़ रुपये था। इस बीच आज बैंक के शेयरों में 1.83 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1239.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। इसका मार्केट कैप 3.83 लाख करोड़ रुपये है।

Axis Bank का NII हुआ 13448 करोड़ रुपये

कंपनी ने जून तिमाही में बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। 8 ब्रोकरेज के औसत अनुमान में 5797 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की उम्मीद लगाई गई थी। अप्रैल-जून तिमाही में एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) एक साल पहले की समान तिमाही के 11959 करोड़ रुपये से बढ़कर 13448 करोड़ रुपये हो गई। ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक NII 13361 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी।


एक्सिस बैंक की एसेट क्वालिटी में तिमाही आधार पर गिरावट आई है। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स 11 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 1.54 फीसदी और नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स 3 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 0.34 फीसदी हो गया हैं। हालांकि, सालाना आधार पर बैंक के GNPA और NNPA में 42 बीपीएस और 7 बीपीएस का सुधार हुआ है। जून तिमाही के लिए प्रोविजन ₹2039 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹1185 करोड़ और पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹1035 करोड़ से अधिक है।

Axis Bank के नतीजों पर MD और CEO अमिताभ चौधरी ने कहा, "पिछली तिमाही Citi इंटीग्रेशन के अंतिम चरण के लिए सभी टीमों को एक साथ काम करने के लिए तैयार करने के मामले में अहम थी। मुझे खुशी है कि इंटीग्रेशन हो गया है और यह बदलाव के साइज और स्केल को देखते हुए काफी हद तक सहज था।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।