Bank of Baroda Q3 results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज 30 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.6 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 4,837 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4,579 करोड़ रुपये था। बैंक के शेयरों में आज 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 222.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बैंक ने बाजार बंद होने का बाद नतीजे जारी किए हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 31,416 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,676 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसकी ब्याज आय 28,605 करोड़ रुपये थी, जो कि बढ़कर दिसंबर तिमाही में 30,908 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) वित्त वर्ष 24 की समान तिमाही में 11,101 करोड़ रुपये की तुलना में 2.8 फीसदी बढ़कर 11,417 करोड़ रुपये हो गई।
ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) दिसंबर 2023 के अंत में 3.08 फीसदी के मुकाबले घटकर 2.43 फीसदी रह गई। इसी तरह, नेट एनपीए दिसंबर 2023 के अंत में 0.70 फीसदी की तुलना में घटकर 0.59 फीसदी रह गया। हालांकि, वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के लिए प्रोविजन एंड कंटीजेंसी पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 666 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1082 करोड़ रुपये हो गईं।