Credit Cards

Bank of Maharashtra Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 23% बढ़कर ₹1,633 करोड़ रहा, NII भी 15.7% उछला

Bank of Maharashtra Q2 Results: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मंगलवार 14 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23.09% बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) इस दौरान 15.71 फीसदी बढ़कर 3,248 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
Bank of Maharashtra Q2 Results: बैंक का ग्रॉस एनपीए सितंबर तिमाही में घटकर 1.72 फीसदी पर आ गया

Bank of Maharashtra Q2 Results: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मंगलवार 14 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23.09% बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) इस दौरान 15.71 फीसदी बढ़कर 3,248 करोड़ रुपये रहा।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16.91 फीसदी बढ़कर 2,574 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,202 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शुद्ध रेवेन्यू इस दौरान 13.73 फीसदी बढ़कर 4,093 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) सितंबर तिमाही में बेहतर होकर 1.82 फीसदी रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1.74 फीसदी रहा था। बैंक का रिटर्न ऑन इक्विटी इस दौरान 22.58 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26.01 फीसदी था।


बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कुल बिजनेस सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 14.20 फीसदी बढ़कर 5,63,909 करोड़ रुपये रहा। इसका टोटल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 12.13 फीसदी बढ़कर 3,09,791 करोड़ रुपये रहा। वहीं ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 16.83 फीसदी बढ़कर 2,54,118 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का ग्रॉस एनपीए सितंबर तिमाही में घटकर 1.72 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.84 फीसदी था। वहीं नेट एनपीए कम होकर 0.18 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.20 फीसदी रहा था।

बैंक के शेयर 3.35% गिरे

नतीजों से पहले बैंक के शेयर मंगलवार को 3.35 फीसदी की गिरावट के साथ 55.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि पिछले 6 महीनों में बैंक के शेयरों में 20 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- 18 महीने में 57,000% बढ़ा शेयर! अब कंपनी ने जारी की सफाई - सचिन तेंदुलकर से नहीं है कोई कनेक्शन

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।