Credit Cards

BSNL Q3 Results: 2007 के बाद पहली बार मुनाफे में आई सरकारी टेलीकॉम कंपनी, ₹262 करोड़ रहा आंकड़ा

BSNL Q3 Earnings: भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपनी वित्तीय लागत और कुल खर्च को भी कम कर दिया है, जिससे पिछले साल की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आई है। लीज्ड लाइन सर्विसेज का रेवेन्यू दिसंबर 2023 तिमाही के मुकाबले 14% बढ़ा

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 7:31 PM
Story continues below Advertisement
BSNL की मोबिलिटी सर्विसेज के रेवेन्यू में 15% की वृद्धि हुई है।

BSNL December Quarter Results: सरकारी टे​लीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने 2007 के बाद पहली बार मुनाफा दर्ज किया है। इसके पीछे आक्रामक तरीके से नेटवर्क विस्तार और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन उपायों का बड़ा हाथ रहा। BSNL के CMD ए रॉबर्ट जे रवि ने एक बयान में कहा, "हम वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपने वित्तीय प्रदर्शन से खुश हैं। यह इनोवेशन, कस्टमर सैटिसफैक्शन और आक्रामक नेटवर्क विस्तार पर हमारे फोकस को दर्शाता है। इन कोशिशों से हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष के अंत तक रेवेन्यू ग्रोथ में सुधार होगा और यह 20% से अधिक हो जाएगी।"

रवि ने कहा कि 262 करोड़ रुपये का यह मुनाफा BSNL के रिवाइवल और लॉन्ग टर्म स्थिरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी वित्तीय लागत और कुल खर्च को भी कम कर दिया है, जिससे पिछले साल की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आई है।

मोबिलिटी सर्विसेज के रेवेन्यू में 15% की वृद्धि 


BSNL के मुताबिक, मोबिलिटी सर्विसेज के रेवेन्यू में 15% की वृद्धि हुई, जबकि फाइबर-टू-द-होम (FTTH) रेवेन्यू में 18% की वृद्धि हुई। लीज्ड लाइन सर्विसेज का रेवेन्यू दिसंबर 2023 तिमाही के मुकाबले 14% बढ़ा। अपने ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए BSNL ने हाल ही में नेशनल वाईफाई रोमिंग, सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त मनोरंजन के लिए BiTV और सभी FTTH ग्राहकों के लिए IFTV जैसे इनोवेशन पेश किए हैं।

Bajaj Consumer Care Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 30% घटा, शेयर 3% टूटा

₹6000 करोड़ के फाइनेंशियल पैकेज को मंजूरी

हाल ही में खबर आई थी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BSNL और MTNL के लिए लगभग ₹6000 करोड़ के फाइनेंशियल पैकेज को मंजूरी दी है। यह पैकेज दोनों कंपनियों के 4G नेटवर्क विस्तार में तेजी लाने के लिए है। इस फंडिंग से दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और उसका विस्तार करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।