CDSL Q1 Results: देश की प्रमुख डिपॉजिटरी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CDSL) ने शनिवार 26 जुलाई मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे और EBITDA में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रेवेन्यू में मामूली बढ़त देखने को मिली है। CDSL का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 23.6 फीसदी घटकर 102.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹134 करोड़ था।
कंपनी के कुल रेवेन्यू में इस दौरान सिर्फ 0.6% की बढ़त देखने को मिली। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 259 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 257.4 करोड़ रुपये रहा था।
EBITDA और मार्जिन पर दबाव
सोमवार 28 जुलाई को शेयर पर रहेगी नजर
CDSL के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 3.77% की गिरावट के साथ 1,616 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 10.65% की गिरावट देखी गई है। अब जून तिमाही के नतीजों के बाद सोमवार 26 जुलाई को कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजरें बनी रहेगीं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।