Credit Cards

IDFC First Bank Q1 Result: मुनाफे में 32% की गिरावट, बिगड़ी एसेट क्वालिटी भी

IDFC First Bank Q1 Result: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए मिली-जुली रही। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 32% गिरा है लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 52% की तेजी आई। बैंक के एसेट क्वालिटी में भी गिरावट आई है और तिमाही आधार पर एनपीए बढ़ा है। चेक करें रिजल्ट की खास बातें

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
IDFC First Bank Q1 Result: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को जून तिमाही में करारा झटका लगा, जब इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32% गिर गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 52% की तेजी आई।

IDFC First Bank Q1 Result: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को जून तिमाही में करारा झटका लगा, जब इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32% गिर गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 52% की तेजी आई। इसके अलावा तिमाही आधार पर बैंक का एसेट क्वालिटी भी थोड़ा कमजोर हुआ है। बैंक ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है। इसका असर बैंक के शेयरों पर अगले कारोबारी दिन दिख सकता है। शेयरों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो शुक्रवार 25 जुलाई को बीएसई पर यह 3% की गिरावट के साथ ₹70.70 पर बंद हुआ था।

IDFC First Bank Q1 Result: खास बातें

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32% गिरकर ₹463 करोड़ पर आ गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 52.1% की तेजी आई। इस पर माइक्रोफाइनेंस बिजनेस और ब्याज दरों में हलचल का असर पड़ा। अब बैंक के नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) की बात करें तो जून तिमाही में सालाना आधार पर 5.1% बढ़कर ₹4695 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन एयूएम पर नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 24 बीपीएस गिरकर 5.71% पर आ गया। एनआईएम पर रेपो रेट में कटौती, माइक्रो-फाइनेंस बिजनेस में तेज गिरावट और इंवेस्टमेंट यील्ड में फिसलन का असर पड़ा। लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर 21.0% बढ़कर ₹2,53,233 करोड़ पर पहुंच गया।


डिपॉजिट्स की बात करें तो ग्राहकों का जमा सालाना आधार पर जून तिमाही में 25.5% बढ़कर ₹2,04,572 करोड़ पर पहुंच गया। रिटेल डिपॉजिट्स की बात करें तो यह 30.2% उछलकर ₹97,692 करोड़ पर पहुंच गया। सीएएसए रेश्यो इस दौरान 46.6% से बढ़कर ₹48.0% पर पहुंच गया। बैंक के टोटल कस्टमर डिपॉजिट्स में रिटेल डिपॉजिट्स की हिस्सेदारी 80% है।

अब एसेट क्वालिटी की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ग्रास एनपीए तिमाही आधार पर 1.87% से बढ़कर 1.97% और नेट एनपीए 0.53% से 0.55% पर पहुंच गया। बैंक का पीसीआर (प्रोविजन कवरेज रेश्यो) 72.3% के हेल्दी लेवल पर रहा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर 7 अप्रैल 2025 को ₹52.50 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह तीन ही महीने में 49.52% उछलकर 4 जुलाई 2025 को ₹78.50 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

Kotak Mahindra Bank Q1 Result: जून तिमाही में इस कारण 47% गिरा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में भी हल्की गिरावट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।