Kotak Mahindra Bank Q1 Result: जून तिमाही में इस कारण 47% गिरा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में भी हल्की गिरावट

Kotak Mahindra Bank Q1 Result: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत काफी फीकी रही। सालाना आधार पर जून तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 47% से अधिक गिर गया। साथ ही तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी भी थोड़ी कमजोर हुई है। चेक करें बैंक के कारोबारी नतीजे की खास बातें

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 9:54 PM
Story continues below Advertisement
Kotak Mahindra Bank Q1 Result: कोटक महिंद्रा बैंक को चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ₹3,281.68 करोड़ का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जोकि सालाना आधार पर 47.49% कम है।

Kotak Mahindra Bank Q1 Result: कोटक महिंद्रा बैंक को चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ₹3,281.68 करोड़ का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जोकि सालाना आधार पर 47.49% कम है। हालांकि ध्यान दें कि पिछले साल की समान तिमाही में इसे जो मुनाफा हासिल हुआ था, उसमें कोटक जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी की बिक्री से हुआ वन-टाइम गेन भी शामिल था। हालांकि तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर हुई है। इसका बैंक के शेयरों पर अगले कारोबारी दिन दिख सकता है। नतीजे आने के एक दिन पहले शुक्रवार 25 जुलाई को बीएसई पर यह 0.77% की गिरावट के साथ ₹2124.95 पर बंद हुआ था।

Kotak Mahindra Bank Q1 Result: खास बातें

कोटक महिंद्रा बैंक का जून तिमाही में स्टैंडएलोन लेवल पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 47.49% गिरकर ₹3,281.68 करोड़ पर आ गया। हालांकि पिछले साल के मुनाफे में कोटक जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी की बिक्री से हुआ वन-टाइम गेन भी शामिल था। ब्याज से शुद्ध आय (Net Interest Income-NII) की बात करें तो सालाना आधार पर यह करीब 6% बढ़कर ₹7,259.29 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि आय के मुकाबले लागत 46.19% के हाई लेवल पर बना रहा और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 13.91% से गिरकर 10.94% पर आ गया। CASA (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) रेश्यो गिरकर 43.4% से गिरकर 40.9% पर आ गया।


एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रास एडवांसेज के मुकाबले ग्रास एनपीए 1.42% से बढ़कर 1.48% और नेट एडवांसेज के मुकाबले नेट एनपीए 0.31% से बढ़कर 0.34% पर पहुंच गया। प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज भी तिमाही आधार पर ₹909.38 करोड़ से बढ़कर ₹1,207.76 करोड़ पर पहुंच गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 4.97% से गिरकर 4.65% पर आ गया।

कितने में बिकी थी कोटक जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी?

पिछले साल 18 जून 2024 को बैंक ने फ्रेश ग्रोथ कैपिटल और शेयर सेल के जरिए कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अपनी 70% हिस्सेदारी ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी को बेची थी। बैंक ने 55,31,81,595 इक्विटी शेयर ₹4,095.82 करोड़ में बेचे थे जिससे ₹3,519.90 करोड़ का नेट गेन (प्री-टैक्स) मिला। जून 2024 तिमाही के कारोबारी नतीजे में इसे एक्सपेश्नल आइटम के तौर पर दिखाया गया था। ज्यूरिख कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अभी कोटक महिंद्रा की 30% हिस्सेदारी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछले साल 13 नवंबर 2024 को ₹1679.10 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचल स्तर से यह पांच महीने में 37.07% उछलकर 22 अप्रैल 2025 को ₹2301.55 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

IndusInd Bank News: अभी तक नहीं हो पाया बैंक के नए सीईओ का नाम फाइनल, खोज रही कमेटी को मिला एक और महीना

SAIL Q1 Result: जून तिमाही में 9 गुना बढ़ा मुनाफा, फिर भी उम्मीद से  काफी कमजोर रहे नतीजे

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 26, 2025 1:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।