CEAT Q1 Results: टायर बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 6.6% बढ़ा, रेवेन्यू में 9% का उछाल

CEAT June quarter results: तिमाही के दौरान सिएट लिमिटेड का रेवेन्यू 8.8 फीसदी बढ़कर 3192.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2935.2 करोड़ था। ऑपरेटिंग लेवल पर EBITDA इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.1 फीसदी घटकर ₹382.9 करोड़ रह गया

अपडेटेड Jul 18, 2024 पर 8:56 PM
Story continues below Advertisement
टायर बनाने वाली कंपनी CEAT लिमिटेड ने आज 18 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।

टायर बनाने वाली कंपनी CEAT लिमिटेड ने आज 18 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.6 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस दौरान 154.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में CEAT ने 144.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। आज कंपनी के शेयरों में 1.58 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 2768.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

CEAT का रेवेन्यू 8.8 फीसदी बढ़ा

तिमाही के दौरान CEAT लिमिटेड का रेवेन्यू 8.8 फीसदी बढ़कर 3192.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2935.2 करोड़ था। ऑपरेटिंग लेवल पर EBITDA इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.1 फीसदी घटकर ₹382.9 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹397.1 करोड़ था। तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 12 फीसदी रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 13.2 फीसदी था।


CEAT के CEO का बयान

CEAT के एमडी और सीईओ अर्नब बनर्जी ने कहा, "तिमाही के दौरान सभी कैटेगरी में रिप्लेसमेंट और एक्सपोर्ट सेगमेंट्स में हमारे द्वारा की गई मजबूत ग्रोथ से हम उत्साहित हैं। कच्चे माल की लागत और समुद्री माल ढुलाई में अच्छी वृद्धि से मार्जिन दबाव का सामना करने के बावजूद हम स्ट्रेटेजिक प्राइस एडजस्टमेंट के माध्यम से इन चुनौतियों को सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं।"

CEAT के CFO ने क्या कहा?

CEAT के सीएफओ कुमार सुब्बैया ने कहा, "हमने सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड टॉपलाइन में 8.8 फीसदी की अच्छी वृद्धि देखी, जो मुख्य रूप से वॉल्यूम द्वारा संचालित है। तिमाही के दौरान ऑपरेशन मार्जिन में गिरावट आई, मुख्य रूप से कमोडिटी लागत में वृद्धि और हायर मार्केटिंग स्पेंडिंग के कारण। हमने तिमाही के दौरान ₹254 करोड़ का कैपेक्स किया, जो हमारी योजना के मुताबिक था, जो मुख्य रूप से आंतरिक स्रोतों से प्राप्त हुआ।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 18, 2024 8:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।