दिसंबर 2024 में फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला (Cipla) का नेट प्रॉफिट 1,571 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में 49 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,056 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के पोल में कंपनी का मुनाफा 1,225 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। इस पोल में 10 ब्रोकरेज हाउसों को शामिल किया गया था।
दिसंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 7 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 7,073 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 6,604 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू भी मनीकंट्रोल पोल के अनुमान (6,925 करोड़ रुपये) से ज्यादा रहा।
इस दौरान सिप्ला के इबिट्डा (EBITDA) में सालाना आधार पर 16 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही और यह 1,989 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 28.1 पर्सेंट रहा, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में यह 26.3 पर्सेंट था।
सिप्ला के नतीजों को लेकर शेयर बाजार ने पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है। शेयर बाजार में 28 जनवरी को कारोबार के दौरान निचले स्तर पर पहुंचने के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली और आखिरकार यह 1.75 पर्सेंट की बढ़त के साथ 24.50 रुपये पर बंद हुआ।