Delhivery Q3 Results: शुद्ध घाटा बढ़कर 196 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 8.5% की आई गिरावट

Delhivery Q3 Results: डेल्हीवरी का शुद्ध घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 195.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 127 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू घटकर 1,823.8 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,019 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
Delhivery का एडजस्टेड ऑपरेटिंग घाटा दिसंबर तिमाही में 47% कम होकर 67 करोड़ रुपये रहा

Delhivery Q3 Results: देश की प्रमुख लॉजिस्टिक और सप्लाई चेन कंपनियों में से एक डेल्हीवरी (Delhivery) का शुद्ध घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़ा है। साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 8.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। डेल्हीवरी ने शुक्रवार 10 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 195.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 127 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू घटकर 1,823.8 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,019 करोड़ रुपये था।

हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 1.5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। Delhivery ने बताया कि उसके एक्सप्रेस पार्सल सर्विस कारोबार का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 7 फीसदी बढ़ा है। हालांकि दूसरी तरफ इसके ट्रकलोड फ्रेट कारोबार की आमदनी में 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

डेल्हीवरी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल बरुआ ने इस मौके पर कहा, "हमें अपने ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस, खासतौर से पार्ट ट्रकलोड सेगमेंट में लगातार सुधार का भरोसा है। साथ ही हमारे मुनाफे से जुड़ा मैट्रिक्स भी आने वाली तिमाहियों में बेहतर दिखेगा।"


यह भी पढ़ें- Adani-LIC: अडानी ग्रुप में फिलहाल और निवेश करने की नहीं सोच रहा एलआईसी, बीमा कंपनी के चेयरमैन का बड़ा बयान

दिसंबर तिमाही के दौरान डेल्हीवेरी का माल ढुलाई और सेवाओं की लागत घटकर 1,409 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका एंप्लॉयी बेनेफिट खर्च एक साल पहले की तुलना में थोड़ा बढ़कर 400 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Delhivery ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका एडजस्टेड ऑपरेटिंग घाटा 47 फीसदी कम होकर 67 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 125 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 34 करोड़ रुपये का एडजस्टेड कैश प्रॉफिट दर्ज करने का भी दावा किया है।

इस बीच Delhivery के शेयर आज एनएसई पर 1.93 फीसदी गिरकर 312.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 312.10 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले साल शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से अब तक कंपनी के शेयर 41.81 फीसदी की गिरावट आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।