Adani-LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) फिलहाल अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में और अधिक निवेश करने की नहीं सोच रहा है। जबकि हालिया गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर अब एक तरह से सस्ते भाव पर उपलब्ध हैं। LIC शेयर बाजार में निवेश करने वाली सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) है। हाल ही में इसने अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के FPO (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) में ऊपरी प्राइस बैंड पर निवेश किया था। यह शेयर अब उस कीमत से करीब 40 फीसदी सस्ते में मिल रहा है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 से बात करते हुए LIC के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा, "हम कुछ भी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।"
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने यह भी साफ किया कि शेयरों की बहुत कम समय में तेजी से गिरी है। ऐसे में यह फैसला लेना सही नहीं था कि अडानी ग्रुप में जो उसका निवेश है, उसे बेचकर निकलने की जरूरत थी या इससे जुड़ा कोई और कदम लेना था। कुमार ने कहा, "मुझे फैसला करना है या नहीं, इस बारे में फैसला करने के लिए भी यह बहुत कम समय था।"
संसद में सरकार की ओर से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी ने पिछले कई सालों में अडानी ग्रुप की कंपनियों में कुल 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अभी तक, इसके निवेश पर पॉजिटिव रिटर्न मिला है।
एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद पिछले 3 हफ्तों में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर काफी तेजी से गिरे हैं। इससे अडानी ग्रुप और शॉर्ट-सेलर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। शेयरों मे तेज गिरावट के चलते अडानी ग्रुप को अपना FPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाने के बावजूद वापस लेना पड़ा था।
कुमार ने भरोसा दिया कि अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट और बाजार के खराब प्रदर्शन से एलआईसी के एम्बेडेड मूल्य पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।