Credit Cards

DLF Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफे में 122% का इजाफा, रेवेन्यू 46% बढ़ा

DLF Q2 Earnings: अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 76 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 2025.89 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 3337.37 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का मार्केट कैप 1.92 लाख करोड़ रुपये है

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 8:10 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर DLF का शेयर 3 प्रतिशत टूटकर 776.85 रुपये पर बंद हुआ है।

DLF September Quarter Results: रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 122 प्रतिशत बढ़कर 1381.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 621.89 करोड़ रुपये था।​ कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, तिमाही के दौरान डीएलएफ का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1975 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1347.68 करोड़ रुपये था।

सितंबर 2024 तिमाही के दौरान DLF के कुल खर्च बढ़कर 1604.22 करोड़ रुपये के रहे, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1012.45 करोड़ रुपये के थे। 25 अक्टूबर को DLF का शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 776.85 रुपये पर क्लोज हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.92 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 24 प्रतिशत चढ़ी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Bank of Baroda Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 23% बढ़कर ₹5238 करोड़, NPA घटा


पहली छमाही के लिए नई सेल्स बुकिंग 7,094 करोड़ 

एक बयान में DLF ने कहा, "रेजिडेंशियल बिजनेस के लिए आउटलुक मजबूत बना हुआ है और हमारा डेवलपमेंट बिजनेस लगातार स्थिर प्रदर्शन कर रहा है। गुरुग्राम के DLF 5 में हमारी सुपर लग्जरी पेशकश- 'द डहलियाज' के लिए मंजूरी चालू तिमाही की शुरुआत में ही मिल गई है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही के लिए नई सेल्स बुकिंग 7,094 करोड़ रुपये रही और हम पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने गाइडेंस टारगेट को हासिल करने के लिए सही रास्ते पर हैं।"

DLF की नेट कैश पोजिशन सितंबर 2024 के आखिर तक 2,831 करोड़ रुपये थी। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का डिविडेंड पेआउट 1,238 करोड़ रुपये का रहा। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 76 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 2025.89 करोड़ रुपये हो गया।

Indigo Q2 Results: सितंबर तिमाही में इंडिगो को ₹987 करोड़ का घाटा, शेयर 3% फिसला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।