Credit Cards

Bank of Baroda Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 23% बढ़कर ₹5238 करोड़, NPA घटा

Bank of Baroda Q2 Earnings: अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 16 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 9696 करोड़ रुपये हो गया। 30 सितंबर 2024 तक बैंक के कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 13,63,486 करोड़ रुपये के रहे

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर Bank of Baroda का शेयर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 239.50 रुपये पर बंद हुआ।

Bank of Baroda September Quarter Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 5237.93 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 4252.89 करोड़ रुपये था। कुल इनकम एक साल पहले के मुकाबले 10.6 प्रतिशत बढ़कर 35444.70 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 32032.75 करोड़ रुपये थी। ऑपरेटिंग एक्सपेंस सालाना आधार पर बढ़कर 7326.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 6982.13 करोड़ रुपये पर थे।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़कर 11,622 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले सितंबर 2023 तिमाही में 10,831 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2024 तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर कम होकर 2.50 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 3.32 प्रतिशत था। नेट एनपीए गिरकर 0.60 प्रतिशत पर आ गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 0.76 प्रतिशत था।

डिपॉजिट और एडवांस की स्थिति


30 सितंबर 2024 तक Bank of Baroda के कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 13,63,486 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 12,49,647 करोड़ रुपये के थे। डॉमेस्टिक डिपॉजिट्स का आंकड़ा 11,50,791 करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले के 10,74,114 करोड़ रुपये से 7.1 प्रतिशत ज्यादा है। 30 सितंबर 2024 तक कुल एडवांसेज 11.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,43,039 करोड़ रुपये के रहे, जो सितंबर 2023 के आखिर तक 10,24,501 करोड़ रुपये के थे।

BPCL Q2 Results: सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 72% घटकर ₹2297 करोड़, शेयर 5% टूटा

Bank of Baroda शेयर 2% टूटा

25 अक्टूबर को बीएसई पर बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 239.50 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक साल में शेयर की कीमत 23 प्रतिशत मजबूत हुई है।

Indigo Q2 Results: सितंबर तिमाही में इंडिगो को ₹987 करोड़ का घाटा, शेयर 3% फिसला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।