BPCL September Quarter Results: सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 72 प्रतिशत घटकर 2,297.23 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 8,243.55 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1,17,948.75 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 1,16,657.34 करोड़ रुपये था।
25 अक्टूबर को बीएसई पर BPCL का शेयर लगभग 5 प्रतिशत टूटकर 305.95 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर ने 303.40 रुपये का लो देखा। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.32 करोड़ रुपये पर आ गया है।
अप्रैल-सितंबर छमाही के वित्तीय नतीजे
अप्रैल-सितंबर 2024 अवधि में का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 2,46,055.14 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2,44,920.90 करोड़ रुपये था। खर्च 2,41,187.86 करोड़ रुपये के रहे, जो सितंबर 2024 छमाही में 2,21,676 करोड़ रुपये के थे। वहीं शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 73 प्रतिशत कम होकर 5,138.78 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 18,887.85 करोड़ रुपये था।
एक साल में BPCL शेयर 80% चढ़ा
सितंबर 2024 के आखिर तक BPCL में सरकार के पास 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 80 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह के अंदर यह लगभग 11 प्रतिशत नीचे आया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।