Credit Cards

Dr Reddy's Labs Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 2.5% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

Dr Reddy's Labs December Quarter Results: डॉ रेड्डीज लैब्स का दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 8358.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 7237 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया था। कंपनी के मुनाफे में हाल ही में अधिग्रहित NRT बिजनेस का योगदान रहा

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
Dr Reddy's Labs Q3 Results: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने आज 23 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Dr Reddy's Labs Q3 Results: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने आज 23 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1413 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1381 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.54 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1289.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

Dr Reddy's Labs का रेवन्यू 16 फीसदी बढ़ा

डॉ रेड्डीज लैब्स का दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 8358.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 7237 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया था। कंपनी के मुनाफे में हाल ही में अधिग्रहित NRT बिजनेस का योगदान रहा।


दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 2298 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 8.9 फीसदी अधिक है। हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन पिछले साल की समान तिमाही के 29.3 फीसदी से घटकर 27.5 फीसदी रह गया।

डॉ रेड्डीज ने एक बयान में कहा कि NRT को छोड़कर अंडरलेइंग ऑन-ईयर रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 7.5 फीसदी रही। इसके एक्चुअल Q3 FY25 नतीजों में 605 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू और एनआरटी बिजनेस से 124 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बिफोर टैक्स शामिल था।

Dr Reddy's Labs के नतीजे अनुमान से बेहतर

कंपनी ने बाजार की उम्मीदों से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। मनीकंट्रोल पोल में अनुमान लगाया गया था कि कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर फ्लैट 1369 करोड़ रुपये रहेगा। वहीं, रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 7980 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी।

कंपनी के को-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जी वी प्रसाद ने एक बयान में कहा, "हमने अपने नए अधिग्रहीत NRT बिजनेस, नए लॉन्च और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी की सहायता से डबल डिजिट ग्रोथ हासिल की है। हम एक्सेस, अफोर्डेबिलिटी और इनोवेशन के माध्यम से हेल्थ केयर को आगे बढ़ाकर रोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कमिटेड हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।