HDFC Bank Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 30% बढ़कर ₹11,951 करोड़ रहा, एसेट क्वालिटी में भी सुधार

HDFC Bank Q1 Results : बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेश्यो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1.28 फीसदी से सुधरकर 1.17 फीसदी हो गया। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए (NNPA) पिछले साल के 0.35 प्रतिशत से 0.30 फीसदी हो गया

अपडेटेड Jul 17, 2023 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

HDFC Bank Q1 Results : प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 11,951 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 9196 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा, बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेश्यो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1.28 फीसदी से सुधरकर 1.17 फीसदी हो गया। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए (NNPA) पिछले साल के 0.35 प्रतिशत से 0.30 फीसदी हो गया।

नेट इंटरेस्ट इनकम 21% बढ़ा

तिमाही के दौरान बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 39% बढ़कर 57,817 करोड़ रुपये हो गई है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 21% से अधिक बढ़कर 23,599 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम अर्जित ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर होता है। पेरेंट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के साथ विलय के बाद बैंक ने पहली बार तिमाही नतीजों की घोषणा की है।


अलग-अलग सेगमेंट से कितना मिला राजस्व

बैंक के ट्रेजरी सेगमेंट ने 10537 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 7379 करोड़ रुपये था। रिटेल बैंकिंग ने बैंक के राजस्व में अहम योगदान दिया है। यह पिछले साल के 31,685 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 42,939 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, बैंक की थोक बैंकिंग 18,642 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,332 करोड़ रुपये हो गई।

शेयरों में उछाल

तिमाही नतीजों के साथ ही एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। आज 17 जुलाई को इस समय यह स्टॉक 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 1,665 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में इसने 1,668.90 रुपये के लेवल को छू लिया। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 12,56,211.33 करोड़ रुपये हो गया है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jul 17, 2023 1:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।