Credit Cards

Hero MotoCorp Q3 Results: शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा, दिसंबर तिमाही में 12% बढ़ा मुनाफा

Hero MotoCorp Q3 Results: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 1203 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,073 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक्सपर्ट्स के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं

अपडेटेड Feb 06, 2025 पर 7:28 PM
Story continues below Advertisement
Hero MotoCorp Q3 Results: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज 6 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है।

Hero MotoCorp Q3 Results: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज 6 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। इसके अलावा, कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 1203 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,073 करोड़ रुपये था।

Hero MotoCorp का रेवेन्यू 5% बढ़ा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 10,211 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 9,724 करोड़ रुपये के मुकाबले 5 फीसदी अधिक है। कंपनी के शेयरों में आज 1.06 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4230.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।


हीरो मोटोकॉर्प का EBITDA तिमाही के दौरान 8.4 फीसदी बढ़कर 1,476 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में दर्ज 1,362 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, मार्जिन 50 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 14.5 फीसदी पर पहुंच गया। हीरो मोटोकॉर्प बोर्ड ने ग्रुप कैप्टिव मैकेनिज्म के तहत धारूहेड़ा और गुरुग्राम स्थित कंपनी के प्लांट्स के लिए सोलर पावर व्हीलिंग प्रोजेक्ट के लिए 5.15 करोड़ रुपये तक के निवेश को भी मंजूरी दी।

Hero MotoCorp के नतीजे अनुमान से बेहतर

कंपनी ने एक्सपर्ट्स के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। सात ब्रोकरेज फर्मों के मनीकंट्रोल पोल के अनुसार, कंपनी के रेवेन्यू में सालाना 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद थी, जो 10099 करोड़ रुपये हो जाती। वहीं, नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 1,114 करोड़ रुपये होने का अनुमान था।

Hero MotoCorp के CFO का नतीजों पर बयान?

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) विवेक आनंद ने कहा, "इस तिमाही और वित्तीय वर्ष में प्रदर्शन हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं के सफल एग्जीक्यूशन को दिखाता है। टॉप-लाइन और बॉटम-लाइन ग्रोथ दोनों में मजबूत सालाना नतीजों के साथ हमने नौ महीने का हाईएस्ट एवर रेवेन्यू और प्रॉफिट हासिल किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "जैसे-जैसे हम अगले वित्तीय वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, भारत मोबिलिटी में लॉन्च किए गए प्रोडक्ट प्रीमियम और स्कूटर सेगमेंट में हमारी मौजूदगी को और मजबूत करेंगे। केंद्रीय बजट 2025 में मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में राहत पर जोर दिया गया है, साथ ही इन्फ्रस्ट्रक्चर में लगातार निवेश और एग्रीकल्चर सेक्टर को सपोर्ट दिया गया है, जिससे कंज्यूमर के भरोसे को बढ़ावा मिलने और ऑटो इंडस्ट्री में डिमांड में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।