Credit Cards

HPCL Q3 results: दिसंबर तिमाही में 471% बढ़ा नेट प्रॉफिट, क्या है मुनाफे में इस शानदार उछाल की वजह?

HPCL December Quarter results: तिमाही के दौरान कंपनी ने 3023 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 529 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मुनाफे में इस उछाल की वजह बेहतर मार्जिन और कमजोर बेस है

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 8:07 PM
Story continues below Advertisement
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने आज 23 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

HPCL Q3 results: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने आज 23 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 471 फीसदी की तगड़ा उछाल आया है। तिमाही के दौरान कंपनी ने 3023 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 529 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मुनाफे में इस उछाल की वजह बेहतर मार्जिन और कमजोर बेस है। आज कंपनी के शेयरों में 2.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 361.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

सरकारी ऑयल रिटेलर का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही से 379 फीसदी बढ़ा है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 631.18 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 1,19,415 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,19,000 करोड़ रुपये थी।

ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने दिसंबर तिमाही में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और बेहतर घरेलू बिक्री के बीच हाई मार्केटिंग मार्जिन के कारण Q3FY25 में मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की। तिमाही के दौरान कंपनी का क्रूड थ्रूपुट 6.47 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) रहा, जबकि पिछले साल यह 5.34 MMT था।


मार्केटिंग के मोर्चे पर, HPCL ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 के दौरान 12.32 MMT की तिमाही बाजार बिक्री हासिल की, जो पिछले साल 11.36 MMT थी। तिमाही में निर्यात 0.55 MMT रहा।

HPCL ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अप्रैल-दिसंबर अवधि में एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 4.73 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछली समान अवधि के दौरान यह 9.84 डॉलर प्रति बैरल था। कंपनी ने तीसरी तिमाही के लिए GRM प्रोवाइड नहीं किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।