मार्च 2024 तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,349 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,043 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इससे पहले तिमाही अपडेट में बताया था कि संबंधित अवधि में बैंक के नेट लोन में 18 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि इसकी डिपॉजिट ग्रोथ 14 पर्सेंट थी।