Info Edge को दिसंबर तिमाही में 116.5 करोड़ रुपए का लॉस, फाउंडर बिकचंदानी ने कहा निवेश को लेकर सतर्क

Info Edge की रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस कंपनी नौकरी डॉटकॉम की आमदनी इस दौरान 436.8 करोड़ रुपए रही है। साल-दर-साल आधार पर देखें तो दिसंबर 2022 तिमाही में यह 40.3 फीसदी बढ़ी है

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 10:05 PM
Story continues below Advertisement
इंफो ऐज के फाउंडर और वाइस चेयरमैन Sanjeev Bikhchandani।

Info Edge Q3 Result: नौकरी डॉटकॉम, जीवनसाथी, 99acres जैसी ऑनलाइन कंपनियों की प्रमोटर इंफो एज (Info Edge) को दिसंबर तिमाही में लॉस उठाना पड़ा है। फिस्कल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में Info Edge को 116.5 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है। इसके मुकाबले पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 4,601.8 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

Info Edge की रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस कंपनी नौकरी डॉटकॉम की आमदनी इस दौरान 436.8 करोड़ रुपए रही है। साल-दर-साल आधार पर देखें तो दिसंबर 2022 तिमाही में यह 40.3 फीसदी बढ़ी है। तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो यह 4.48% की तेजी के साथ 418.1 करोड़ रुपए रहा है। फिस्कल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में IT कंपनियों में हायरिंग स्लो रही है।

कंपनी के नतीजे मार्केट बंद होने के बाद आए हैं। आज इंफो एज के शेयर 0.016% की तेजी के साथ 3825 रुपए पर बंद हुए हैं।


दिसंबर तिमाही में रिक्रूटमेंट बिजनेस की ग्रोथ साल-दर-साल आधार पर 17.7% की तेजी के साथ 436.6 करोड़ रुपए रही। इसमें से नौकरी डॉटकॉम की बिलिंग 362.7 करोड़ रुपए थी।

कंपनी के CEO हितेश ओबरॉय ने कहा, "हम IT सेक्टर में स्लोडाउन देख रहे हैं लेकिन गैर IT मार्केट में अभी तेजी बरकरार है।" उन्होंने ये भी कहा कि इंश्योरेंस, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ नजर आ रही है। Info Edge के फाउंडर और वाइस चेयरमैन संजीव बिखचंदानी ने एनालिस्ट कॉल में कहा कि अब वो इनवेस्टमेंट को लेकर काफी सतर्क हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 10, 2023 9:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।