Infosys Q3 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.4 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 6806 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 6106 करोड़ रुपये था। इंफोसिस के शेयरों में आज 1.21 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1926.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
Infosys का रेवेन्यू 7.5 फीसदी बढ़ा
दिसंबर तिमाही में में फर्म का रेवेन्यू 7.5 फीसदी बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 38,821 करोड़ रुपये था। इंफोसिस ने बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। नौ ब्रोकरेज कंपनियों के मनीकंट्रोल पोल के अनुसार, आईटी कंपनी का Q3FY25 प्रॉफिट 6,734 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 41,206 करोड़ रुपये आंका गया था।
कॉस्टेंट करेंसी के मामले में टॉपलाइन में सालाना आधार पर 6.1 फीसदी की वृद्धि हुई। EBIT मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन 10 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर 21.3 फीसदी हो गया। छुट्टी के कारण मार्जिन पर मामूली असर पड़ा। कंपनी ने 2.5 अरब डॉलर मूल्य के टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) के बड़े डील हासिल किए, जिनमें से 63% नेट न्यू डील हैं।
Infosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस
इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने सीसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को लगातार तीसरी तिमाही के लिए 4.5-5 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जबकि इसके पिछले गाइडेंस में 3.75-4.5% का अनुमान लगाया गया था। इंफोसिस के लिए पिछली नौ तिमाहियों में रेवेन्यू गाइडेंस में यह आठवां बदलाव है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए 20-22% का ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस भी बरकरार रखा।