ITC Q3 results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 6.5 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। इसके साथ ही ITC ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी कर दी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट एक फीसदी बढ़कर 5638 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं।
ITC ने प्रति इक्विटी शेयर 6.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। एफएमसीजी से लेकर सिगरेट तक के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी ने ऑपरेशन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 8% की वृद्धि दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 18290 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 16,864 करोड़ रुपये था।
ITC के नतीजे अनुमान से बेहतर
नौ ब्रोकरेज कंपनियों के मनीकंट्रोल पोल के अनुसार, आईटीसी को 18,366 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज करने की उम्मीद थी, जो सालना 11.4 फीसदी की बढ़ोतरी होती, लेकिन यह 8 फीसदी ही बढ़ा है। हालांकि, दूसरी ओर दिसंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना 8.1 फीसदी घटकर 5,124 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई गई थी, जबकि इसमें एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
ITC के शेयरों में आज 1.53 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 441.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।