Credit Cards

JSW Energy Q2 Results: कंपनी को 853 करोड़ रुपये का मुनाफा, रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी

सितंबर तिमाही में JSW एनर्जी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मामूली रूप से बढ़कर 853 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 853 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 850 करोड़ रुपये था।' संबंधित अवधि में कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 पर्सेंट बढ़कर 3,459 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,387 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 10:36 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर 2924 तिमाही में JSW एनर्जी की लॉन्ग टर्म सेल्स 9 पर्सेंट बढ़ गई।

सितंबर तिमाही में JSW एनर्जी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मामूली रूप से बढ़कर 853 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 853 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 850 करोड़ रुपये था।' संबंधित अवधि में कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 पर्सेंट बढ़कर 3,459 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,387 करोड़ रुपये था।

30 सितंबर 2024 को कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट वर्थ और नेट डेट क्रमशः 27,970 करोड़ और 24,875 करोड़ रुपये रहा और इस तरह डेट टू इक्विटी रेशियो 0.9 गुना है। इस अवधि में कंपनी का नेट जेनरेशन सालाना आधार पर 14 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 9,840 एमयू (मिलियन यूनिट्स) रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 8,638 मिलियन यूनिट था। विंड एनर्जी में क्षमता बढ़ोतरी और थर्मल व हाइड्रो प्लांट्स में पावर जेनेरेशन का स्तर ऊंचा रहने की वजह से यह बढ़ोतरी देखने को मिली।

सितंबर 2924 तिमाही में कंपनी की लॉन्ग टर्म सेल्स 9 पर्सेंट बढ़ गई, जबकि शॉर्ट टर्म सेल्स वॉल्यूम में 68 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसमें कहा गया है, 'संबंधित तिमाही में 204 मेगावॉट की विंड क्षमता जोड़ी गई, जबकि इस साल अब तक 495 मेगावॉट की क्षमता बढ़ी है। इस तरह कंपनी के पास कुल इंस्टॉल्ड कैपिसिटी 7.8 गीगावॉट है।'


इस दौरान कंपनी ने 3.7 गीगावॉट क्षमता इंस्टॉल करने रिन्यूएबल एनर्जी बिड्स हासिल कीं और कुल लॉक इन जेनरेशन क्षमता 19.2 गीगावॉट हो गई। इसके अलावा, कंपनी का कुल थर्मल जेनरेशन 14 पर्सेंट बढ़कर 4.8 अरब यूनिट हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।