Credit Cards

Just Dial Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 36% बढ़कर ₹158 करोड़ रहा, रेवेन्यू 9.5% उछला

Just Dial Q4 Results: घरेलू सर्च इंजन जस्ट डायल (Just Dial) को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में 157.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल इसी तिमाही में रहे 115.7 करोड़ रुपये के मुनाफे से 36.2% अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 270.3 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Apr 19, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
Just Dial Q4 Results: जस्ट डायल के शेयर 0.77% की बढ़त के साथ 924 रुपये के भाव पर बंद हुए

Just Dial Q4 Results: घरेलू सर्च इंजन जस्ट डायल (Just Dial) को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में 157.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल इसी तिमाही में रहे 115.7 करोड़ रुपये के मुनाफे से 36.2% अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 270.3 करोड़ रुपये रहा था।

जस्ट डायल का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 21.8 फीसदी बढ़कर 86.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 70.7 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन मार्च तिमाही में 29.8% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 26.2% रहा था।

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसने मर्चेंट अधिग्रहण को लेकर अपनी रणनीतियों को अच्छे तरीके से अमल में लाया, जिससे उससे अर्बन और सेमी-अर्बन दोनों मार्केट में अधिक पहुंच बढ़ाने में मदद मिली।


पूरे वित्त वर्ष 2025 में, कंपनी की ऑपरेटिंग एफिशियंसी मजबूत रही और इसका EBITDA सालाना आधार पर 54.9 फीसदी बढ़कर 335.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा पूरे वित्त वर्ष में 584.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 61 फीसदी अधिक है।

कंपनी के प्लेटफॉर्म पर यूजर इंगेजमेंट ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। मार्च तिमाही में इसके क्वाटर्ली यूनिक विजिटर्स की संख्या 19.13 मिलियन तक पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 11.8% की बढ़ोतरी है। वहीं 31 मार्च, 2025 तक इसकी कुल बिजनेस लिस्टिंग्स 48.8 लाख तक पहुंच गई।

जस्ट डायल के शेयर 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 924 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 8.31 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- HDFC Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 7% बढ़ा, साथ में NPA में भी इजाफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।