LIC september quarter result: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के लिए सितंबर तिमाही शानदार रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट (Net Profit) 1433 करोड़ रुपए था।
जून तिमाही में बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट सिर्फ 682.9 करोड़ रुपए था। किसी भी बीमा कंपनी के बिजनेस का अंदाजा उसके पहले साल के प्रीमियम (First-year premium) से लगाया जा सकता है। इस हिसाब से देखें तो सितंबर तिमाही में LIC का First-year premium 9124.7 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले यह 8198.30 करोड़ रुपए था।
सितंबर तिमाही में LIC का नेट प्रीमियम इनकम 1.32 लाख करोड़ रुपए था। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम 1.04 लाख करोड़ रुपए था।
LIC का First-year premium पिछली तिमाही के मुकाबले 11% बढ़कर 9124.7 करोड़ रुपए पहुंच गया। एक साल पहले यह 8198.30 करोड़ रुपए था। रिन्युअल प्रीमियम 2% बढ़कर 56,156 करोड़ रुपए रहा। जबकि सिंगल प्रीमियम 62% बढ़कर 66,901 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।