Credit Cards

Macrotech Developers Q3 Results: मुनाफे में 87% का तगड़ा उछाल, रेवेन्यू में भी शानदार बढ़ोतरी

दिसंबर तिमाही में Macrotech Developers का रेवेन्यू ₹4083 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही के ₹2930.6 करोड़ से 39.3 फीसदी अधिक है। इसका EBITDA 48 फीसदी बढ़कर ₹1305.9 करोड़ हो गया। पिछले साल दिसंबर तिमाही में इसका EBITDA ₹882.7 करोड़ था

अपडेटेड Jan 25, 2025 पर 8:27 PM
Story continues below Advertisement
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Macrotech Developers ने आज 25 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Macrotech Developers Q3 Results: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने आज 25 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 87% बढ़कर 944.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 505.2 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.46 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1098.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.09 लाख करोड़ रुपये है।

Macrotech Developers का रेवेन्यू 39.3 फीसदी बढ़ा

दिसंबर तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स का रेवेन्यू ₹4083 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही के ₹2930.6 करोड़ से 39.3 फीसदी अधिक है। इसका EBITDA 48 फीसदी बढ़कर ₹1305.9 करोड़ हो गया। पिछले साल दिसंबर तिमाही में इसका EBITDA ₹882.7 करोड़ था। कंपनी का मार्जिन पिछले साल के 30.1% की तुलना में 32% रहा।


एक महीने में 22 फीसदी टूटा शेयर

पिछले एक महीने में मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों में 22 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर 21 फीसदी गिरा है। इस साल अब तक यह शेयर 19 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को महज 4 फीसदी का ही रिटर्न मिला है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।