Maruti Suzuki Q1 Result : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 गुना से अधिक बढ़कर 2485 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में 145.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जून तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 32326.94 करोड़ रुपये हो गया। FY23 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 1012.80 करोड़ रुपये और ऑपरेशन से नेट रेवेन्यू 26,499.8 करोड़ रुपये था।
अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
मारुति सुजुकी इंडिया के जून तिमाही के नतीजे एनालिस्ट्स के अनुमान से बेहतर रहे। पांच ब्रोकरेज फर्मों का औसत अनुमान था कि मारुति का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में लगभग 142 फीसदी बढ़कर 2400 करोड़ रुपये हो जाएगा। जून तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी के राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि का अनुमान था, जबकि पिछले साल यह 25,500 करोड़ रुपये था। इंडस्ट्री एनालिस्ट्स का मानना है कि FY24 की पहली तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन की वजह हेल्दी वॉल्यूम ग्रोथ, प्राइस हाइक और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स है।
जून तिमाही में 6% बढ़ी बिक्री
घरेलू और विदेशी बाजारों सहित कंपनी की कुल बिक्री अप्रैल-जून 2023 के बीच 6 फीसदी बढ़कर 4,98,030 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,67,931 यूनिट बेची गई थीं। उसमें से, Q1FY24 में डोमेस्टिक सेल्स 4,34,812 यूनिट रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में बेची गई 3,98,494 यूनिट से अधिक है।