Maruti Suzuki Q3 results: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने आज 29 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3,727 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। हालांकि, इस समय कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। यह स्टॉक BSE पर 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 12020 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।