Get App

Maruti Suzuki Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 16% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

Maruti Suzuki Q3 Results: दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38,764 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 16 फीसदी अधिक है। यह एनालिस्ट्स के 38,838 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा कम है। कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 2:37 PM
Maruti Suzuki Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 16% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
Maruti Suzuki Q3 results: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने आज 29 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Maruti Suzuki Q3 results: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने आज 29 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3,727 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। हालांकि, इस समय कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। यह स्टॉक BSE पर 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 12020 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

दिसंबर तिमाही में मारुति सुजुकी के नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमान से बेहतर रहे। ब्रोकरेज कंपनियों के मनीकंट्रोल पोल ने कंपनी के नेट प्रॉफिट को सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 3,596 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38,764 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 16 फीसदी अधिक है। यह एनालिस्ट्स के 38,838 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा कम है।

स्टैंडअलोन आधार पर मारुति सुजुकी ने 36,802 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही शुद्ध बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 31,860 करोड़ रुपये थी। स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना 12.6 फीसदी बढ़कर 3,525 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 3,130 करोड़ रुपये था।

दिसंबर तिमाही के दौरान व्हीकल की कुल बिक्री 5,66,213 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 5,01,207 यूनिट वाहन बिके थे। घरेलू बिक्री 4,66,993 यूनिट रही, जबकि निर्यात रिकॉर्ड 99,220 यूनिट रहा, जो मारुति सुजुकी का किसी एक तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,29,422 यूनिट बेची थी और 71,785 यूनिट निर्यात की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें