भारत की दिग्गज ऑटो मेकर मारुति सुजुकी ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 48 फीसदी गिरकर 1,011 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,941 करोड़ रुपये पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 0.9 फीसदी घटकर 23,246 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 23,457 करोड़ रुपये पर रहा था।
तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 30 फीसदी की गिरावट के साथ 1,559 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,226 करोड़ रुपये पर रहा था।
साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 9.5 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी पर आ गया है। तीसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय पिछले साल के 993.4 करोड़ रुपये से घटकर 328 करोड़ रुपये पर आ गई है।
तीसरी तिमाही में कंपनी के सामने सेमी कंडक्टर से जुड़ी चुनौती रही है जिसका असर उसके उत्पादन पर देखने को मिला है जिससे सालाना आधार पर कंपनी के वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी तो की है लेकिन इसका कंपनी पर बहुत ज्यादा फायदा होता नजर नहीं आया है और उसके मार्जिन पर कच्चे माल की कीमतों में बढ़त का असर देखने को मिला है।
मारुति का स्टॉक आज पिछले क्लोजिंग की तुलना में 62 रुपये की गिरावट के साथ 7,990 रुपये पर खुला था। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ इस स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली। फिलहाल 2.55 बजे के साथ 522.80 रुपये यानी 6.49 फीसदी की बढ़त के साथ 8,574.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 9.4 फीसदी क रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में यह शेयर 11 फीसदी भागा है।