Credit Cards

MobiKwik Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 55 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन 18% बढ़ा रेवेन्यू

MobiKwik Q3 Results: दिसंबर तिमाही में वन मोबिक्विक सिस्टम्स का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी बढ़कर ₹269.5 करोड़ हो गया। कुल आय में सालाना आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले मोबिक्विक का रेवेन्यू 7.3 फीसदी घट गया है

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
MobiKwik Q3 Results: पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर मोबिक्विक की पेरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।

MobiKwik Q3 Results: पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर मोबिक्विक की पेरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 55.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। इसके पहले सितंबर तिमाही में भी कंपनी को ₹3.6 करोड़ का नेट लॉस हुआ था। हालांकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 5.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.66 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 399.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

MobiKwik का रेवेन्यू 18% बढ़ा

दिसंबर तिमाही में वन मोबिक्विक सिस्टम्स का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी बढ़कर ₹269.5 करोड़ हो गया। कुल आय में सालाना आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले मोबिक्विक का रेवेन्यू 7.3 फीसदी घट गया है। पेमेंट सेगमेंट के लिए ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) पिछले साल की तुलना में तीन गुना बढ़कर ₹29,445 करोड़ हो गया।


दिसंबर तिमाही में EBITDA ₹43 करोड़ के घाटे में रहा, जबकि पिछले साल EBITDA ₹10.8 करोड़ और सितंबर तिमाही में ₹6.8 करोड़ था। तिमाही के दौरान कंपनी का यूजर बेस 50 लाख से बढ़कर 17.2 करोड़ हो गया, जबकि तिमाही के दौरान कंपनी ने 1.1 लाख नए मर्चेंट्स जोड़े, जिससे कुल मर्चेंट बेस 45 लाख मर्चेंट्स तक पहुंच गया।

MobiKwik ने नतीजों पर क्या कहा?

कंपनी ने अपनी आय के बाद की टिप्पणी में कहा, "पेमेंट GMV में मजबूत वृद्धि और वित्तीय सेवाओं के वितरण में बढ़ोतरी के साथ, कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में निहित ऑपरेटिंग लीवरेज का लाभ उठाने और मूल्य वर्धक ग्रोथ हासिल करने को लेकर आश्वस्त बनी हुई है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।