NTPC Green Energy Q3 Results: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आज 25 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 52.3% फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 89.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 58.7 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.84 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 112.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।