OYO December Quarter Results: ट्रैवल टेक यूनिकॉर्न ओयो को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 166 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले की समान तिमाही में हुए 25 करोड़ रुपये के मुनाफे से 6 गुना से ज्यादा या 564 प्रतिशत ज्यादा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 31 प्रतिशत बढ़कर 1,695 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले 1,296 करोड़ रुपये था।
OYO ने तिमाही के दौरान 249 करोड़ रुपये का एडजस्टेड EBITDA हासिल किया। यह दिसंबर 2023 तिमाही के एडजस्टेड EBITDA 205 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत ज्यादा है। ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 3,341 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले यह 2,510 करोड़ रुपये थी।
FY25-26 में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंचेगा EBITDA
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-2026 में OYO का EBITDA 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। इन आंकड़ों में G6 हॉस्पिटैलिटी के की वित्तीय डिटेल शामिल नहीं हैं क्योंकि OYO द्वारा इसकी खरीद दिसंबर के तीसरे सप्ताह में प्रभावी हुई थी।
अप्रैल-दिसंबर 2024 में दर्ज किया 457 करोड़ का मुनाफा
अप्रैल-दिसंबर 2024 में OYO ने 457 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। एक साल पहले इन्हीं 9 महीनों में कंपनी को 111 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी की ग्रोथ में मुख्य रूप से भारत और अमेरिका में OYO के मुख्य बाजारों में मजबूत प्रदर्शन का योगदान रहा। इसके अलावा दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व के उभरते बाजारों ने भी अच्छा योगदान दिया। कंपनी की हाल की रणनीतिक पहलों में इंडिया पोर्टफोलियो के प्रीमियमाइजेशन की कोशिशें, यूएस-बेस्ड होटल कंपनी जी6 हॉस्पिटैलिटी और पेरिस की रेंटल होम कंपनी चेकमायगेस्ट की खरीद शामिल है।