Paytm Q1 Results: फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) ने शुक्रवार 21 जुलाई को अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध घाटा कम होकर 357 करोड़ रुपये पर आया। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 644 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर तुलना करने पर कंपनी का घाटा बढ़ा है क्योंकि मार्च तिमाही में इसका घाटा 168 करोड़ रुपये रहा था।
Paytm का कारोबार से रेवेन्यू जून तिमाही में 39 फीसदी बढ़कर 2,342 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,680 करोड़ रुपये रहा था।
पेटीएम के क्रेडिट डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस का रेवेन्यू जून तिमाही में 167 फीसदी बढ़ा है और इस दौरान करीब 14,845 करोड़ रुपये के लोन बांटे हैं। कंपनी ने जून तिमाही में करीब 1.28 करोड़ लोन बांटे हैं, जो सालाना आधार पर 51 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट डिस्ट्रीब्यूशन से कमीशन कमाती है।
कंपनी के प्लेटफॉर्म पर मंथली ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स की संख्या 23 फीसदी बढ़कर 9.2 करोड़ हो गई, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7.5 करोड़ थी। जून तिमाही के दौरान पेटीएम ने करीब 79 लाख पेमेंट डिवाइसों को लगाया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में लगाए 38 लाख डिवाइसों का करीब दोगुना है।
Paytm के नतीजे शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद आया। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1 फीसदी गिरकर 842.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 58.40 फीसदी की तेजी आई है।