पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) ने मार्च वित्त वर्ष 23 की तिमाही के लिए आज यानी 3 मई को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये हैं। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 614.25 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ये गिरावट कमजोर ऑपरेटिंग नंबरों की वजह से देखने को मिली। चौथी तिमाही के लिए ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवन्यू 13,874 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ये पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 24.3 प्रतिशत बढ़ गया। लिक्वीफाइड नेचुरल गैस आयातक ने एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में ये जानकारी दी है।