Union Bank of India Q2 Results: दिग्गज पब्लिक सेक्टर बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही। सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर कम हुआ है लेकिन इसकी गिरावट अनुमान से कम ही रही। वहीं बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। हालांकि बैंक के कारोबारी नतीजे से शेयरों को झटका लगा। नतीजे आने के पहले शेयर इंट्रा-डे में 3.04% उछलकर ₹150.60 पर पहुंच गए थे। हालांकि नतीजे आने के बाद निवेशक धड़ाधड़ बिकवाली करने लगे तो इंट्रा-डे हाई से यह 6.37% टूटकर ₹141.00 तक आ गया। आज बीएसई पर यह पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹146.15 के मुकाबले 2.60% की कमजोरी के साथ ₹142.35 के भाव (UBI Share Price) पर बंद हुआ है।
