Get App

Zerodha की लंबी छलांग, Coin पर जल्द मिलेगी FD खोलने की सुविधा, ये है खास बात

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) ने एफडी को लेकर खास स्ट्रैटेजी तैयार की है। इसे लेकर जीरोधा के कॉइन (Coin) ऐप पर निवेशकों को बिना सेविंग्स अकाउंट एफडी खोलने का विकल्प मिलेगा। इसके लिए जीरोधा ने एक फिनटेक स्टार्टअप ब्लोस्टम से हाथ मिलाया है। जानिए क्या है जीरोधा की स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 12:30 PM
Zerodha की लंबी छलांग, Coin पर जल्द मिलेगी FD खोलने की सुविधा, ये है खास बात
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के कॉइन (Coin) प्लेटफॉर्म पर जल्द ही फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) की भी सुविधा मिलने लगेगी।

डिपॉजिट्स (FDs) की भी सुविधा मिलने लगेगी। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो हफ्ते में ही निवेशकों को कॉइन पर यह विकल्प मिल सकता है। इसे लॉन्च करने के लिए जीरोधा ने फिनटेक स्टार्टअप ब्लोस्टम (Blostem) के साथ साझेदारी की है। ब्लोस्टम नई दिल्ली की एक स्टार्टअप है जिसने फंडिंग में $10 लाख जुटाए हैं। साझेदारी के अलावा इस स्टार्टअप में जीरोधा के फाउंडर्स की निवेश इकाई रेनमैटर कैपिटल भी इसमें निवेश करेगी। हालांकि निवेश कितना होगा, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ब्लोस्टम में एसी वेचर्स, मोबाइल पेमेंट्स फर्म मोबिक्विक और डेल्हीवरी के फाउंडर कपिल भारती का निवेश है।

बिना सेविंग्स अकाउंट के डिजिटिल एफडी

कॉइन पर एफडी का विकल्प आने पर निवेशकों को किसी वित्तीय संस्थान में बचत खाते के बिना उसमें एफडी शुरू करने का विकल्प मिलेगा। मुख्य रूप से इनके स्मॉल फाइनेंस बैंकों के साथ खुलने के चांसेज हैं जो कॉमर्शियल बैंकों की तुलना में अधिक दरों पर ब्याज ऑफर करते हैं।

Coin के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें