डिपॉजिट्स (FDs) की भी सुविधा मिलने लगेगी। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो हफ्ते में ही निवेशकों को कॉइन पर यह विकल्प मिल सकता है। इसे लॉन्च करने के लिए जीरोधा ने फिनटेक स्टार्टअप ब्लोस्टम (Blostem) के साथ साझेदारी की है। ब्लोस्टम नई दिल्ली की एक स्टार्टअप है जिसने फंडिंग में $10 लाख जुटाए हैं। साझेदारी के अलावा इस स्टार्टअप में जीरोधा के फाउंडर्स की निवेश इकाई रेनमैटर कैपिटल भी इसमें निवेश करेगी। हालांकि निवेश कितना होगा, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ब्लोस्टम में एसी वेचर्स, मोबाइल पेमेंट्स फर्म मोबिक्विक और डेल्हीवरी के फाउंडर कपिल भारती का निवेश है।
