PNB Q3 Results: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 106 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4648.60 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 2252.67 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल कंसोलिडेटेड इनकम एक साल पहले के मुकाबले 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 35286.43 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 30527.38 करोड़ रुपये थी।
स्टैंडअलोन बेसिस पर PNB का शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2024 तिमाही में डबल होकर 4508.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इनकम बढ़कर 34751.70 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 7823.57 करोड़ रुपये के हो गए। शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर 11,032 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 10,293 करोड़ रुपये थी।
एसेट क्वालिटी में कितना सुधार
दिसंबर 2024 तिमाही में PNB का ग्रॉस एनपीए रेशियो कम होकर 4.09 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले यह 6.24 प्रतिशत था। इसी तरह नेट एनपीए रेशियो 0.41 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 0.96 प्रतिशत था।
सेविंग्स डिपॉजिट दिसंबर 2024 तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 2.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,92,138 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। करेंट डिपॉजिट्स भी 2 प्रतिशत बढ़कर 70,018 करोड़ रुपये के हो गए। कुल रिटेल क्रेडिट 22.6 प्रतिशत बढ़कर जनवरी 2024 तिमाही में 2,62,627 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
31 जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में दिन में 5.4 प्रतिशत की तेजी आई और बीएसई पर कीमत 101.85 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 4.7 प्रतिशत बढ़त के साथ 101.15 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक में सरकार के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले 2 साल में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में 88 प्रतिशत की तेजी आई है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।