Credit Cards

Q3 results this week: इस हफ्ते 140 कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, Tata Steel, Maruti Suzuki समेत पूरी लिस्ट

Q3 results this week: 360 वन वैम, एसीसी, अदानी टोटल गैस, अदानी विल्मर, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, केनरा बैंक, कोल इंडिया, इमामी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, इंद्रप्रस्थ गैस, केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया, महाराष्ट्र सीमलेस और पेट्रोनेट एलएनजी के नतीजे 27 जनवरी को आएंगे

अपडेटेड Jan 26, 2025 पर 9:59 PM
Story continues below Advertisement
इस हफ्ते करीब 140 कंपनियां FY25 की दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने जा रही है।

Q3 results this week: तीसरी तिमाही का अर्निंग सीजन जारी है। इस हफ्ते करीब 140 कंपनियां FY25 की दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने जा रही है। इस लिस्ट में टाटा स्टील, बजाज ऑटो, L&T, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, टीवीएस मोटर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, ONGC, सुजलॉन एनर्जी और नेस्ले इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

27 जनवरी को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

360 वन वैम, एसीसी, अदानी टोटल गैस, अदानी विल्मर, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, केनरा बैंक, कोल इंडिया, इमामी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, इंद्रप्रस्थ गैस, केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया, महाराष्ट्र सीमलेस, पेट्रोनेट एलएनजी, पीरामल एंटरप्राइजेज, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सुमितोमो केमिकल इंडिया, सुंदरम फास्टनर्स, टाटा स्टील, द फेडरल बैंक, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया।


28 जनवरी

अपार इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, बॉश, सीई इन्फो सिस्टम, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, सिप्ला, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया), एक्साइड इंडस्ट्रीज, जीएमआर एयरपोर्ट्स, हिंदुस्तान जिंक, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, हुंडई इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, जुबिलेंट इंग्रेविया, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, महानगर गैस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, पीरामल फार्मा, राइट्स, रूट मोबाइल, आरआर केबल, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, सुजलॉन एनर्जी, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी, टीटीके प्रेस्टीज, टीवीएस होल्डिंग्स, टीवीएस मोटर कंपनी, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज और वीआईपी इंडस्ट्रीज।

29 जनवरी

अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, असाही इंडिया ग्लास, बजाज फाइनेंस, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, ब्लू स्टार, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, शैलेट होटल्स, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन, ईक्लेरक्स सर्विसेज, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, हिताची एनर्जी इंडिया, इंडियन बैंक, जेबीएम ऑटो, जिंदल स्टेनलेस, जुपिटर वैगन्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, क्वेस कॉर्प, रेडिको खेतान, रेमंड, एसआरएफ, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक, टाटा मोटर्स, उषा मार्टिन, वोल्टास और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड।

30 जनवरी

आवास फाइनेंसर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अजंता फार्मा, एस्ट्रल, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोकॉन, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोरोमंडल इंटरनेशनल, डाबर इंडिया, डॉ. लाल पैथलैब्स, गेल (इंडिया), जिंदल स्टील एंड पावर, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, पीबी फिनटेक, प्राज इंडस्ट्रीज, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट, श्री सीमेंट, स्टार सीमेंट, द फीनिक्स मिल्स, वेदांत फैशन और वेलस्पन लिविंग।

31 जनवरी

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, बंधन बैंक, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, सिटी यूनियन बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, इंडसइंड बैंक, आइनॉक्स विंड, जुबिलेंट फार्मोवा, ज्योति लैब्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, मैरिको, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, नेस्ले इंडिया, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, ओएनजीसी, पूनावाला फिनकॉर्प, रिलैक्सो फुटवियर्स, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और त्रिवेणी टर्बाइन।

1 फरवरी

आरती इंडस्ट्रीज, आरती इंडस्ट्रीज, एपेक्स फ्रोजन फूड्स, भगेरिया इंडस्ट्रीज, गणेश इकोस्फीयर लिमिटेड, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, लम्बोदर टेक्सटाइल्स, विंडसर मशीन्स।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।