Credit Cards

Reliance Jio को दिसंबर तिमाही में ₹5,208 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, पिछले साल से 12% अधिक

Reliance Jio Q3 Results: रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार 19 जनवरी को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 5,208 करोड़ रुपये रहा। वहीं उसका रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये रहा।

अपडेटेड Jan 19, 2024 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Jio Q3 Results: शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 12% बढ़ा है।

Reliance Jio Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार 19 जनवरी को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 5,208 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी की इजाफा दर्ज किया गया है क्योंकि सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा 5,058 करोड़ रहा था।

रिलायंस जियो का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22,998 करोड़ रुपये था। कंपनी का टोटल इनकम सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 25,513 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों से कुछ अधिक रहे हैं। CNBC-TV18 के एक पोल में एनालिस्ट्स ने रिलायंस जियो का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 5,150 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। वहीं इसके रेवेन्यू के 25,360 करोड़ पर रहने का अनुमान लगाया गया था।


यह भी पढ़ें-  तीन दिन में Oracle Financial में 46% का उछाल, इस कारण आई तेजी, अब आगे ये है रुझान

ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी रिलायंस जियो का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) बढ़कर 13,277 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 12,953 करोड़ रुपये रहा था।

रिलायंस जियो के नतीजे शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद आए। इसकी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 2,735.05 रुपये पर लगभग सपाट बंद हुए। 2024 की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 5.61 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।