Oracle Financial Share Price: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS) के शेयरों में इस समय जमकर खरीदारी हो रही है। लगातार तीन दिनों में यह करीब 46 फीसदी मजबूत होकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में BSE पर यह करीब 10 फीसदी उछलकर आज 7168.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.00 फीसदी की मजबूती के साथ 6872.85 रुपये पर बंद हुआ है। 16 जनवरी को यह 3.28 फीसदी की गिरावट के साथ 4,912.15 रुपये पर बंद हुआ था।
शेयरों में क्यों है तेजी का रुझान
ओरेकल फाइनेंशियल के शेयरों में तेजी की वजह इसके शानदार वित्तीय नतीजे हैं। कंपनी ने 17 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 69 फीसदी उछलकर 741 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 26 फीसदी चढ़कर ₹1,824 करोड़ पर पहुंच गया। मार्जिन भी काफी मजबूत रहा और ऑपरेटिंग मार्जिन 46.1 फीसदी और नेट मार्जिन 40.6 फीसदी पर था। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के नौ महीने के अवधि में वित्तीय सेहत की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में लाइसेंस साइनिंग्स 11.74 करोड़ डॉलर का रहा जो सालाना आधार पर 76 फीसदी अधिक है।
Oracle Financial में अब आगे क्या है रुझान
टेक्निकल तौर पर बात करें तो ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से यह शेयर ओवरबॉट जोन में क्योंकि इसकी RSI (14) इस समय 87 पर है और 70 से ऊपर ओवरबॉट जोन होता है। हालांकि इसका MACD (मूविंग एवरेज कंवर्जेंस/डाइवर्जेंस) 155.2 पर है जो इसके सेंटर और सिग्नल लाइन के ऊपर है और यह एक बुलिश इंडिकेटर है। ओरेकल फाइनेंशियल इस समय 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका एक साल का बीटा 0.1 है जो इसमें लो वोलैटिलिटी का संकेत है।
ब्रोकरेज आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने इसमें 4900-5100 रुपये की रेंज में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने इसमें 5400 रुपये के टारगेट और 4800 रुपये के डेली क्लोजिंग बेसिस पर पैसे लगाने की सलाह दी है। ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इसका औसत टारगेट प्राइस 6260 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।