Stock Market Closing Bell: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आज निवेशकों ने राहत की सांस ली है। वैश्विक स्तर से पॉजिटिव संकेतों ने मार्केट को अच्छा सपोर्ट दिया। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मार्केट की इस तेजी में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की वेल्थ आज 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। इससे पहले तीन दिन में निवेशकों ने 6.6 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए थे।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 496.37 प्वाइंट यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 71683.23 और निफ्टी 160.15 प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी के उछाल के साथ 21622.40 पर बंद हुआ है। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज निफ्टी के अधिकतर इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। हालांकि निफ्टी बैंक महज 0.03 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
निवेशकों ने कमाए 4.07 लाख करोड़ रुपये
बाजार की तेजी के चलते आज निवेशकों की पूंजी अच्छी-खासी बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 369.50 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 19 जनवरी 2024 को यह बढ़कर 373.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 4.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इससे पहले तीन दिनों की गिरावट में निवेशकों ने 6.6 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए थे।
Sensex के 26 शेयर आज ग्रीन
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से आज 26 ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी आज भारती एयरटेल, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में रही। वहीं दूसरी तरफ आज इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
389 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3912 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 2468 में तेजी रही, 1337 में गिरावट आई और 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 389 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 10 शेयर 17 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 8 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 2 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।