TATA Group News: टाटा कम्यूनिकशेंस (Tata Communications) के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। कंपनी की ग्रोथ दिसंबर तिमाही में 9 साल में सबसे तेज रही लेकिन इसके बावजूद इसके शेयरों पर आज दबाव बना और तीन फीसदी से अधिक टूट गए। इंट्रा-डे में BSE पर यह 3.15 फीसदी टूटकर 1719 रुपये पर आ गया था। दिन के आखिरी में यह 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1738.10 रुपये पर बंद हुआ है। आगे शेयरों के चाल की बात करें तो ब्रोकरेज का जैसा रुझान है, उसके हिसाब से तो इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए।
Tata Communications के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही
टाटा कम्यूनिकेशंस का का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.4 फीसदी उछलकर 5,633 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका EBITDA भी इस दौरान भी सालाना आधार पर 5.3 फीसदी बढ़ गया। हालांकि शुद्ध मुनाफा 88.6 फीसदी गिरकर 45 करोड़ रुपये पर आ गया। डेटा रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.5 फीसदी उछलकर 4618 करोड़ रुपये, डिजिटल पोर्टफोलियो रेवेन्यू 78.2 फीसदी और इंडिया एंटरप्राइज रेवेन्यू 10.4 फीसदी उछल गया। कंपनी के एमडी और सीईओ लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि डेटा रेवेन्यू ने 4000 करोड़ के लेवल को पार कर दिया और डिजिटल सर्विसेज की हिस्सेदारी 45 फीसदी है जो कंपनी की स्ट्रैटेजी के हिसाब से ही है।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
सीएलएसए ने इसे 2045 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक डेटा रेवेन्यू सेगमेंट में 29 फीसदी की तेजी अनुमान के मुताबिक ही रही जबकि EBITDA अनुमान से अधिक रहा। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने 1770 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक ग्रोथ पर अत्यधिक जोर ने मार्जिन को फीका किया है। इसके अलावा घाटे में चल रही कंपनियों को खरीदने से भी मार्जिन पर असर पड़ा है। हालांकि कंपनी ने फिर से दोहराया है कि इसका लॉन्ग टर्म फोकस मार्जिन बढ़ाने पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।