Credit Cards

RIL Q3 Earnings: आय सालाना आधार पर 15% बढ़ी, मुनाफा 17806 करोड़ रुपए पर रहा

RELIANCE Q3 Results- दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा तिमाही आधार पर 13656 करोड़ रुपये से बढ़कर 17806 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 17100 करोड़ रुपये करने का अनुमान किया गया था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 2.30 लाख करोड़ रुपये से घटकर 2.17 लाख करोड़ रुपये पर रही है

अपडेटेड Jan 20, 2023 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा तिमाही आधार पर 13,656 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,792 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    RELIANCE Q3 Results- मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज 20 जनवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 17806 करोड़ रुपये रहा है, जो कि इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 13656 करोड़ रुपये पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 2.17 लाख करोड़ रुपये रही है , जो कि इसी वित्त वर्ष की पिछली तिमाही में 2.30 लाख करोड़ रुपये पर रही थी।

    तिमाही दर तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का एबिटडा 31224 करोड़ रुपये से बढ़कर 35247 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं एबिटडा मार्जिन पिछली तिमाही के 13.6 फीसदी से बढ़कर 16.2 फीसदी पर आ गया।

    कंपनी के बोर्ड ने नान-कनवर्टिबल डिबेंचर के जरिए 20000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।


    कैसा रहा O2C कारोबार का प्रदर्शन

    31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में O2C सेगमेंट की आय इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 1.60 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपये पर रही है। वहीं इस अवधि में कंपनी के O2C कारोबार की एबिट तिमाही आधार पर 9,782 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,891 करोड़ रुपये पर आ गई है। जबकि O2C कारोबार की एबिट मार्जिन दूसरी तिमाही के 6.1 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी पर पहुंच गई है।

    ऑयल एंड गैस कारोबार

    31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑयल एंड गैस की आय इसी वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के 3853 करोड़ रुपये से बढ़कर 4474 करोड़ रुपये पर आ गई है। वहीं इसकी एबिट तिमाही आधार पर 2510 करोड़ रुपये से बढ़कर 3207 करोड़ रुपये पर रही है जबकि ऑयल एंड गैस बिजनेस के एबिट मार्जिन पिछली तिमाही के 65 फीसदी से बढ़कर 71.7 फीसदी पर आ गई है।

    रिलायंस रिटेल

    31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार का संचालन करने वाली कंपनी रिलायंस रिटेल की रेवेन्यू तिमाही आधार पर 64936 करोड़ रुपये से बढ़कर 67634 करोड़ रुपये पर रही है जबकि इसकी एबिटडा पिछली तिमाही के 4414 करोड़ रुपये से बढ़कर 4786 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन दूसरी तिमाही के 6.8 फीसदी से बढ़कर 7.1 फीसदी पर रही है।

    Reliance Jio Q3

    रिलायंस जियो के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में इसका मुनाफा तिमाही आधार पर 4518 करोड़ रुपये से बढ़कर 4638 करोड़ रुपये और आय 22521 करोड़ रुपये से बढ़कर 22998 करोड़ रुपये पर रही है। इस अवधि में रिलायंस जियो की एबिटडा पिछली तिमाही के 11489 करोड़ रुपये से बढ़कर 12009 करोड़ रुपये रही है। जबकि इसी अवधि में एबिटडा मार्जिन दूसरी तिमाही के 51 फीसदी से बढ़कर 52.2 फीसदी पर आ गई है।

    इस अवधि में रिलायंस जियो की एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर्स (ARPU) तिमाही आधार पर 177.20 रुपये से बढ़कर 178.20 रुपये पर आ गई है जबकि तीसरी तिमाही में कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या दूसरी तिमाही के 427.6 करोड़ से बढ़कर 432.9 करोड़ पर पहुंच गई है।

    नतीजों पर बात करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने तमाम चुनौतियों के बावजूद तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी के कंसोलिडेटेड एबिटडा में सालाना आधार पर हुई ग्रोथ में कंपनी के सभी सेगमेंट का योगदान रहा है। O2C बिजनेस में मिडिल डिस्टिलेट प्रोडक्ट फंडामेटल काफी मजबूत रहे हैं। हालांकि सप्लाई की अधिकता और कमजोर क्षेत्रीय मांग के चलते डाउनस्ट्रीम केमिकल प्रोडक्ट्स के मार्जिन पर कुछ दबाव देखने को मिला है।

    तीसरी तिमाही में जियो का रेवेन्यू और एबिटडा रिकॉर्ड स्तर पर रहा है जबकि कंपनी के रिटेल कारोबार के लिए तीसरी तिमाही एक और प्रगति भरी तिमाही रही है। कंपनी के अपस्ट्रीम कारोबार में KG-D6 ब्लॉक से हुए मजबूत उत्पादन के चलते अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। MJ फील्ड में कामकाज शुरू होने के बाद FY24 में 30 MMSCMD गैस उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। RIL जामनगर में नई एनर्जी गीगा फैक्टरी की स्थापना पर तेजी से काम कर रही है।

     

    (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।