RIL March Quarter Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा (मालिकों के लिए) सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 19407 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 18951 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 264573 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 240715 करोड़ रुपये था।
EBITDA सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत बढ़कर 48,737 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 47,050 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 90 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 16.9% पर आ गया, जो मार्च 2025 तिमाही में 17.8% था। खर्च बढ़कर 240375 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 217529 करोड़ रुपये के थे।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 980136 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 914472 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 69648 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 69621 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का EBITDA 183,422 करोड़ रुपये और मार्जिन 17.1 प्रतिशत रहा।
FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड को मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर एक या एक से अधिक किश्तों में 25,000 करोड़ रुपये तक के लिस्टेड, सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, भुनाए जा सकने वाले नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करके पैसे जुटाने की योजना को मंजूरी दी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, "वित्त वर्ष 2025 वैश्विक कारोबारी माहौल के लिए एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है, जिसमें कमजोर मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशंस और जियो-पॉलिटिकल लैंडस्केप में बदलाव देखने को मिला है। ऑपरेशनल डिसीप्लीन, कस्टमर-सेंट्रिक इनोवेशन और भारत की विकास आवश्यकताओं को पूरा करने पर हमारे फोकस ने रिलायंस को वर्ष के दौरान स्थिर वित्तीय प्रदर्शन करने में मदद की है।" रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक नेटवर्थ वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑयल टू केमिकल्स (O2C) सेगमेंट के रेवेन्यू में मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा। इस सेगमेंट में अब तक का सबसे अधिक सालाना कुल उत्पादन 80.5 MMT रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर BSE पर 25 अप्रैल को लगभग फ्लैट लेवल पर 1300.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 17.59 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 2 सप्ताह में 6 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।