Credit Cards

Reliance Jio Q4 Results: मुनाफा 26% बढ़कर ₹7022 करोड़, ARPU 13% बढ़ा

Reliance Jio Q4 Earnings: मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33986 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर यानि ARPU सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़ गया

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 9:21 PM
Story continues below Advertisement

Jio March Quarter Results: जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.68 प्रतिशत बढ़कर 7,022 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5,587 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33986 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 28871 करोड़ रुपये था।

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत बढ़कर 17,016 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 14,360 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 50.1 प्रतिशत रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 49.7 प्रतिशत था।

ARPU और सब्सक्राइबर बेस


मार्च 2025 तिमाही में रिलायंस जियो का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर यानि ARPU सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़कर 206.2 रुपये हो गया। एक साल पहले यह 181.7 रुपये और अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 203.3 रुपये था। मार्च 2025 तक जियो का सब्सक्राइबर बेस 48.8 करोड़ तक पहुंच गया। यह एक साल पहले से 1.3 प्रतिशत ज्यादा है। जियो के कुल सब्सक्राइबर्स में से 19.1 करोड़ 5G सब्सक्राइबर हैं।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा, "जियो सभी भारतीयों के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क टेक्नोलोजिज और डिजिटल सर्विसेज के साथ कस्टमर इंगेजमेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। जियो बड़े पैमाने पर AI इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज को इनेबल करने पर काम कर रही है, जो सभी जियो सर्विसेज में एक इंटेलिजेंस लेयर जोड़ देगा।"

RIL Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 2.4% बढ़ा, ₹5.50 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजे

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 26,120 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 21,434 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 128,218 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 109,558 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का EBITDA 64,170 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 50 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।