Credit Cards

Sapphire Foods Q3 results: दिसंबर तिमाही में 18% बढ़ा नेट प्रॉफिट, लेकिन हायर कॉस्ट के चलते मार्जिन में गिरावट

Sapphire Foods Q3 results: दिसंबर तिमाही में सफायर फूड्स का रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर ₹756.5 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह ₹665.5 करोड़ था। कंपनी ने तीनों बिजनेस सेगमेंट- KFC India, Pizza Hut India और श्रीलंका में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है

अपडेटेड Feb 06, 2025 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
Sapphire Foods Q3 results: KFC इंडिया और Pizza Hut ऑपरेट करने वाली कंपनी सफायर फूड्स ने आज 6 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Sapphire Foods Q3 results: KFC इंडिया और Pizza Hut ऑपरेट करने वाली कंपनी सफायर फूड्स ने आज 6 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 10 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.47 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 317.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

कैसे रहे Sapphire Foods के नतीजे

दिसंबर तिमाही में सफायर फूड्स का रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर ₹756.5 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह ₹665.5 करोड़ था। कंपनी ने तीनों बिजनेस सेगमेंट- KFC India, Pizza Hut India और श्रीलंका में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है। तिमाही के दौरान EBITDA में 10% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹134.2 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹122 करोड़ था। हालांकि, ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ने की वजह से मार्जिन 18.3% से घटकर 17.7% रह गया।


Sapphire Foods ने खोले 54 नए रेस्टोरेंट

सफायर फूड्स ने तिमाही के दौरान 54 रेस्टोरेंट खोले, जिसमें भारत में 35 KFC और 16 Pizza Hut आउटलेट, श्रीलंका में चार Pizza Hut और एक टैको बेल आउटलेट शामिल हैं, जबकि मालदीव में दो आउटलेट को बंद कर दिया गया। 31 दिसंबर 2024 तक सफायर फूड्स के पास 963 रेस्टोरेंट थे।

कंसोलिडेटेड रेस्टोरेंट EBITDA में सालाना 9% की बढ़ोतरी हुई, जबकि मार्जिन 15.4% रहा, जो 60 बेसिस पॉइंट कम है। कंसॉलिडेटेड PAT ₹12.7 करोड़ रहा, जबकि एडजस्टेड PAT ₹19.4 करोड़ रहा, जो 2.6% का मार्जिन दिखाता है।

अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट का प्रदर्शन

KFC इंडिया की सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में 3% की गिरावट आई, लेकिन पिछली दो तिमाहियों की तुलना में इसमें सुधार हुआ। रेस्टोरेंट की बिक्री में 12% की वृद्धि हुई, हालांकि ऑपरेटिंग डिलीवरेज के कारण रेस्टोरेंट EBITDA मार्जिन सालाना 190 आधार अंकों की गिरावट के साथ 18.2% पर आ गया।

पिज्जा हट इंडिया ने 5% SSSG की रिपोर्ट की, जिसमें एवरेज डेली बिक्री ₹48,000 पर स्थिर रही। रेस्टोरेंट की बिक्री में सालाना 10% की वृद्धि हुई, जबकि रेस्टोरेंट EBITDA मार्जिन 10 आधार अंकों से बढ़कर 4.7% हो गया, जिसे अतिरिक्त मार्केटिंग निवेशों से सपोर्ट मिला।

श्रीलंका के बिजनेस ने लोकल करेंसी में सेम-स्टोर बिक्री में 14% की वृद्धि के साथ मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। रेस्टोरेंट EBITDA मार्जिन 360 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 17.8% हो गया, जबकि स्थानीय मुद्रा में बिक्री में 15% और रुपये में 30% की वृद्धि हुई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।